इटारसी। आज गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे डीजल शेड (Diesel shed)मार्ग पर एक चलती कार (car)में आग लग गयी। कार में रेलवे में तकनीशियन (Technician)थे जो अपनी ड्यूटी (Duty)खत्म करके वापस अपने घर सोनासांवरी (Sonasanwari)जा रहे थे। जैसे ही कार के पिछले हिस्से में उन्होंने आग (Fire)देखी, तत्काल कार से बाहर आ गये।
डीजल शेड रोड पर नयायार्ड (Newyard)पुलिस चौकी (police station)के सामने दोपहर करीब 2 बजे यह घटना घटी है।
डीजल शेड में तकनीशियन के पद पर कार्यरत ग्राम सोनासांवरी निवासी संतोष निवारिया (Santosh Nivariya)अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जा रहे थे। अचानक कार की डिक्की (Dicky)में वायरिंग में स्पार्किंग (Sparking)से आग लग गयी। समय रहते संतोष निवारिया ने इसे देखा और बड़ी दुर्घटना होने से पूर्व कार से उतर गये। उनके कार से उतरते ही कार धू-धू करके जल उठी। देखते ही देखते पूरी कार आग के आगोश में चली गयी। सूचना पर पहुंची नगर पालिका की दमकल ने पहुंआग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक कार काफी जल चुकी थी।