व्यापारी ने लिया यू-टर्न, कहा नहीं की कोई लूट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस ने पुलिस (Police) थाने के पीछे हैंडलूम (Handloom) की दुकान में घुसकर व्यापारी दीपक साहू पर हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब दोनों का आमना-सामना कराया तो फरियादी व्यापारी अपने बयान से मुकर गया। उसने कहा कि कोई लूट नहीं की गई, केवल मारपीट और सामान फैलाया था।टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) ने बताया कि मामला लूट का था ही नहीं। आरोपियों को जब पकड़ा और दोनों का आमना-सामना कराया तो फरियादी दीपक साहू अपने बयान से मुकर गया। उसने कहा कि केवल दुकान में घुसकर सामन फैलाया और मारपीट की, कोई पैसे नहीं लूटे हैं, जबकि पहले उसने मीडिया को दिये बयान में और पुलिस को दिये बयान में पैसे लूटना कहा था। पुलिस ने चाकूबाजी करने और मारपीट करने, दुकान में घुसने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
टीआई श्री चौहान ने बताया कि दोनों एक ही समाज के हैं और पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। आज आरोपी मुकेश ने अपने साथी के साथ जाकर दुकान में घुसकर मारपीट की और सामान फैला दिया था। हमने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!