वार्ड के लोगों की समस्या सुनने पहुंचे अध्यक्ष, सड़क निर्माण का निरीक्षण भी किया

वार्ड के लोगों की समस्या सुनने पहुंचे अध्यक्ष, सड़क निर्माण का निरीक्षण भी किया

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) ने वार्ड 6 और वार्ड 19 में जनता की समस्या सुनी। सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष को समस्याएं बताई। अध्यक्ष श्री चौरे ने त्वरित समाधान के लिए कच्ची नाली खुदवाने और पाइप डालने की बात कही। पक्की नाली और सड़क निर्माण के लिए जल्द कार योजना तैयार कर निर्माण का आश्वासन दिया।

वार्ड 19 का किया निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे दोपहर करीब 1 बजे वार्ड 19 पहुंचे, यहां उन्होंने वार्ड पार्षद राहुल प्रधान (Rahul Pradhan) के साथ सरस्वती स्कूल (Saraswati School) के पास बन रही सड़क का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण के बीच में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह आदर्श सड़क के रूप में निर्मित हो रही है, सहयोग करें, चबूतरा और बाउंड्रीवॉल हट जाएंगे तो सड़क चौड़ी हो जाएगी, इससे आप लोगों को ही फायदा होगा। इसके बाद श्री चौरे महर्षि नगर पहुंचे यहां की जनता ने उन्हें सड़क और नाली संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड पार्षद राहुल प्रधान ने कहा कि पक्की नाली नहीं होने से क्षेत्र का गंदा पानी खाली प्लाटों में भरा रहा है। इससे गंदगी फैल रही है। नगर पालिका अध्यक्ष ने जल्दी सड़क व नाली निर्माण का आश्वासन दिया।

वार्ड 6 में जनता की सुनी समस्या

बीएसएनल कॉलोनी (BSNL Colony) के सामने स्थित नीलकंठ कॉलोनी (Neelkanth Colony) में पानी निकासी की समस्या है। सड़क नाली के अभाव में परेशान कॉलोनीवासी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड पार्षद जिम्मी कैथवास के साथ मौके पर पहुंचकर समस्या जानने का आश्वासन दिया। दोपहर करीब 2 बजे वह नीलकंठ कॉलोनी पहुंचे। कॉलोनी निवासी सचिन मेहरा (Sachin Mehra), कन्हैयालाल बामने ( Kanhaiyalal Bamne) सहित अन्य लोगों ने उन्हें बताया कि पानी निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने त्वरित समाधान के लिए पाइप डालकर पानी निकालवाने और कच्ची नाली खुदवाने की बात कही। रोड नाली निर्माण के लिए उन्होंने कहा जल्द ही इस पर भी कार्य किया जाएगा।

कायाकल्प योजना से डामरीकरण का निरीक्षण किया

कायाकल्प योजना के तहत ढाई करोड़ की लागत से शहर की सड़कों पर डामरीकरण किया जा रहा है। कार्य की स्थिति का जायजा लेने नगर पालिका अध्यक्ष स्टेशन रोड पर पहुंचे।

इनका कहना…

  • वार्डों का निरीक्षण किया, वार्ड 6 में सड़क नाली की समस्या थी, फिलहाल कच्ची नाली खुदवाने और पाइप डालने के निर्देश दिए हैं। वार्ड 19 में सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण की समस्या आ रही थी जिसका समाधान किया है। महर्षि नगर में नाली और सड़क का निरीक्षण किया है। यहां भी जल्द निर्माण की प्रक्रिया की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के सहयोग से शहर में ढाई करोड़ की लागत से सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, इसका भी निरीक्षण किया है।

पंकज चौरे, नगरपालिका अध्यक्ष

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!