इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में आज जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर जन्माष्टमी की एक्टिविटी कराई गई। इसके लिए स्कूल के कक्षा नर्सरी, केजी 1, केजी 2 तथा क्लास पहली व क्लास दूसरी के बच्चे कृष्ण, राधा, ग्वाले आदि बन कर आये।
छोटे-छोटे बच्चे की कृष्ण-राधा (Krishna-Radha) की मनमोहक छवि सभी को आकर्षित कर रही थी। वहीं कक्षा 3, 4 व 5 के विद्यार्थियों ने मन मोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण के भजनों पर झूमना, डांडिया करना, अपने आप में मंत्र मुग्ध कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि आज जीनियस प्रांगण बृजधाम ( Brijdham) बन गया हो।
स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी (School Director Manita Siddiqui) ने कहा कि इस प्रकार की एक्टिविटी से बच्चे सर्वधर्म समभाव सीखते हैं। संचालक मो जाफर सिद्दीकी (Director Mohd Jafar Siddiqui) ने सभी को जन्माष्टमी की बधाईया देते हुआ कहा की श्री कृष्ण ( Shri Krishna) ने कर्म को पूरी ईमानदारी से करने की शिक्षा दी है। इस पर बड़े छोटे सभी को अमल करना चाहिए। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रिंसिपल विशाल शुक्ला (Principal Vishal Shukla) के नेतृत्व में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।