शहर फिर से डॉ शर्मा के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा : चौधरी

Manju Thakur

इटारसी। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (MLA and former Speaker of the Assembly Dr Sitasaran Sharma) द्वारा इटारसी शहर के विकास के लिए बहुतेरे कार्य किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में पुरानी इटारसी स्थित शासकीय कन्या स्कूल के लिए सड़क एवं बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए 7 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। लगभग 350 छात्राओं वाले स्कूल की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल की बहुत अधिक आवश्यकता थी।
पुरानी इटारसी के नागरिकों ने डॉ. शर्मा से बाउंड्री वाल एवं सड़क के लिए मांग की थी। इसकी जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी (Jay kishore Choudhary) एवं भारतीय जनता पार्टी पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो (Mayank Mahto) ने बताया की इटारसी शहर के अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन बनाने के लिए डॉ शर्मा ने 10 बेडों का एक आईसीयू के लिए 65 लाख रुपए की स्वीकृति शासन से दिलाई है। निश्चित रूप से आम जनता के स्वास्थ्य प्रति विधायक डॉ. शर्मा की जागरूकता और सजगता बहुत सराहनीय है। कोरोना महामारी से थोड़ी राहत मिलने के साथ ही डॉ शर्मा इटारसी शहर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से अपने एक्शन मोड में आ गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!