इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) नवरात्रि पर्व (Navratri Festival) के दौरान शहर के लोगों को दोनों टाइम पेयजल(Water Supply) सप्लाई करेगी। नपा के जल विभाग (Water department) के अनुसार नवरात्रि के पावन अवसर पर पानी की खपत को देखते हुए दोनों वक्त पानी सप्लाई का निर्णय लिया है।
नवरात्रि के दौरान सुबह वार्डों में जब भी निर्धारित समय पर पेयजल की सप्लाई होती है, वह होती रहेगी। इसके अलावा शाम के वक्त 6 से 6:30 बजे तक आधा घंटे पेयजल की सप्लाई की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नवरात्रि में दोनों टाइम मिलेगा नगर को पानी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com