शहर को जल्द मिलेगी एक और बायपास मार्ग की सौगात

Post by: Rohit Nage

-विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के निर्देश पर जल्द प्रारंभ होगा काम
-एसडीएम, विधायक प्रतिनिधि और सीएमओ ने किया निरीक्षण
– डेढ़ किमी मार्ग बनने से मेहरागांव-सोनासांवरी सीधे जुड़ जाएंगे
– पीडब्ल्यूडी अधिकारी जल्द ही प्रॉक्लन बनाकर भेजेंगे भोपाल
इटारसी। शहर को एक और बायपास (bypass road) मार्ग की सौगात जल्दी ही मिलने वाली है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की विकासवादी सोच का ही परिणाम है कि शहर में आवागमन के लिए हर तरफ से मार्ग निकाले जा रहे हैं। इटारसी (Itarsi) शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़कर गांव और शहर के बीच की दूरियां कम करने का एक और प्रयास जल्द साकार रूप लेने वाला है।
अब बूढ़ी माता मंदिर (Budhi Mata Mandir) के पीछे से बोरतलाई (Bortalai) मार्ग को जोडऩे वाला मार्ग लगभग तैयार है तो इसी मार्ग से श्री स्वप्नेश्वर मंदिर (Shree Swapneshwar Mandir) होकर साकेत रोड (Saket Road) को जोडऩे वाला मार्ग भी जल्द तैयार होगा। करीब डेढ़ किलोमीटर के इस मार्ग निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के साथ वरिष्ठ नेता और विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) ने इस मार्ग का निरीक्षण किया। पूर्व सभापति भरत वर्मा (Bharat Verma), सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले (CMO Smt. Hemeshwari Patle) और नगर पालिका के सब इंजीनियर आदित्य पांडे (Sub Engineer Aditya Pandey) सहित भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, बेअंत सिंह बंजारा भी इस मौके पर मौजूद रहे।
विधायक प्रतिनिधि श्री मालवीय ने बताया कि अब शहर वासियों को जल्दी बहुत बड़ी सौगात मिलेगी। बूढ़ी माता के पीछे से श्री स्वप्नेश्वर मंदिर होते हुए एलकेजी कॉलोनी (LKG Colony) के पीछे से ग्राम सांवलखेड़ा-सोनासांवरी मार्ग (Sawalkheda-Sonaswari Marg) से जुड़ जाएगा। आज इस मार्ग के निर्माण हेतु के निर्माण हेतु विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी एमएस रघुवंशी के साथ विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले नगर पालिका सब इंजीनियर आदित्य पांडे निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इससे पूर्व स्वयं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भी इस मार्ग का निरीक्षण कर इसे बहुत जरूरी बताते हुए इसको शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिये थे। श्री मालवीय ने कहा कि प्रशासक एमएस रघुवंशी ने सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग एके मेहतो (Sub Engineer Public Works Department AK Mehto) को निर्देश दिये हैं कि जल्द से जल्द इसका प्राक्लन बनाकर भोपाल भेजें ताकि राशि स्वीकृति कराके जल्द ही इस मार्ग का निर्माण प्रारंभ कराया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!