इटारसी। सर्पमित्र अभिजीत यादव Sarpamitra Abhijeet Yadav ने आज फिर ग्राम साकेत में एक सराय से कोबरा Cobra पकड़ा और उसे जंगल Forest में छोड़ा।
अभिजीत ने बताया कि ग्राम साकेत में मिश्री लाल पटेल Mishri Lal Patel के यहां से सूचना मिली कि उनके घर के बाहर बने गाय के कमरे में कंडे रखे हुए थे, वहां उन्हें एक सांप जाते हुए दिखाई दिया है। सूचना पर अभिजीत ने मौके पर पहुंचकर वहां रखे कंडे हटाये तो उसमें छुपे हुए कोबरा प्रजाति का सांप दिखाई दिया जिसकी लंबाई करीब पांच फुट थी। उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में जाकर छोड़ दिया है।
कंडों (उपले) के बीच छिपा था कोबरा, पकड़कर जंगल में छोड़ा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
