नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम (Narmadapuram) नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के मतदान सफलता से संपन्न होने पर जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल (Police Force), मीडिया (Media) प्रतिनिधियों तथा समस्त नागरिकों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को कुशलता एवं शांति से संपन्न कराने में निर्वाचन अमले ने अपने दायित्व का पूरी गंभीरता पूर्वक निर्वहन किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के निवासियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने तथा मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बधाई दी है।