रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ठेकेदार 12 करोड़ ले गया, जनता को नहीं मिला एक बूंद पानी

  • – नगर पालिका परिषद की बैठक में सभापति ने उठाया सवाल
  • – कांग्रेस पार्षद ने प्रस्ताव की प्रति फाड़कर किया बहिष्कार
  • – पार्षद मिहानी ने कचरा गाड़ी की राशि बढ़ाने का किया विरोध
  • – सवालों का जवाब अध्यक्ष ने दिया, सीएमओ की चुप्पी सवाल

इटारसी। नगर पालिका परिषद की आज हुए साधारण व्यापक सम्मेलन में 9 प्रस्तावों पर चर्चा में न सिर्फ कांग्रेस बल्कि सत्ताधारी भाजपा के पार्षदों ने भी कई तीखे सवाल करते हुए नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर हैरत जतायी। सभापति राकेश जाधव ने तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी की चुप्पी पर भी सवाल उठाये। परिषद की बैठक में हुए सवालों के जवाब अध्यक्ष दे रहे थे तो जाधव ने कहा कि सीएमओ को जवाब देने दीजिए। एकाध जवाब को छोड़ सीएमओ रितु मेहरा पूरे वक्त चुप ही रहीं।

राकेश जाधव ने नल-जल योजना के ठेकेदार द्वारा सड़कें खोदकर पाइप लाइन डालने और 12 करोड़ की राशि लेकर जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को इससे एक बूंद पानी नहीं मिला, अब ठेकेदार आपके फोन भी नहीं उठा रहा है। अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय भी मौजूद थे।

मोदी जी की मंशा पर पानी फेरा

सभापति राकेश जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि हर घर पानी पहुंचे। इसके लिए गुजरात की ठेका कंपनी ने पूरे शहर की सड़कें खोदीं, पाइप लाइन बिछायी, कनेक्शन पानी घरों के सामने खुले छोड़कर कंपनी पैसा लेकर चलते बनी। जनता को एक बूंद पानी नहीं मिला और ठेकेदार अब आपका फोन भी नहीं उठा रहा है। यह ठेकेदार द्वारा सीधी-सीधी डकैती है। सीएमओ ने इस संबंध में हमारे पत्र का जवाब देना उचित नहीं समझा। हम एफआईआर क्यों नहीं कर रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं है। हम मुख्यमंत्री तक जाएंगे। अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि इसके लिए हमने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

सौ वर्गफुट का कब्जा नहीं हटाया

जाधव ने सब्जी मंडी के पास गरीबों के 13 आवास हटाने की कार्रवाई को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हम अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन गरीबों को हटाकर उनको छत नहीं दी गई। वे खुले में पड़े रहे। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के हस्तक्षेप के बाद उनको जगह मिली, जबकि समीप ही 8 सौ वर्गफुट का एक पक्का मकान बना है, उसे हाथ भी नहीं लगाया। नगर पालिका के अधिकारी बाहुवलियों का कब्जा हटाने में संकोच क्यों करते हैं। जवाब में सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि अचानक नहीं हटाये हैं, 2018 से उनको नोटिस दे रहे थे। बनने वाले आवास में उनको मकान देंगे।

कचरा संग्रहण शुल्क बढ़ाने का विरोध

कांग्रेस पार्षद धर्मदास मिहानी ने कचरा संग्रहण गाड़ी का प्रतिघर शुल्क 30 से बढ़ाकर 50 रुपए करने का विरोध किया। उनका कहना है कि अभी करीब साढ़े तीन सौ रुपए देने में भी गरीबों को परेशानी होती है, ऐसे अचानक छह सौ रुपए वार्षिक करने पर गरीबों पर भार आएगा। अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि इस पर करीब डेढ़ करोड़ का खर्च आता है और वसूली 58 लाख के लगभग हो रही है, होटलों का कचरा सर्वाधिक होता है, इनसे 2 से 3 सौ रुपए मासिक लेंगे तो हम आर्थिक घाटे को कम करके नपा की आय बढ़ा सकते हैं। कचरा कलेक्शन का कार्य एजेंसी/संस्था को देने का प्रस्ताव भी पारित किया।

राजस्व वसूली भी ठेके पर

नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में राजस्व वसूली भी ठेके पर देने का प्रस्ताव कुछ सुझावों के साथ पारित किया। नपाध्यक्ष ने अपने ही राजस्व अमले की कार्यप्रणाली को निराशाजनक बताते हुए कहा कि वर्तमान में 11 करोड़ रुपए बकाया है और हमारा अमला वसूली नहीं कर पा रहा है। पिछले वर्ष हम 60 फीसद ही वसूल कर पाये। पिछले वर्ष 5 करोड़ के विरुद्ध केवल 3 करोड़ आए जबकि वर्ष समाप्ति पर है और अभी तक केवल 1 करोड़ 28 लाख रुपए की वसूली ही की गई है। राजस्व का रिकार्ड अपडेट नहीं है, हम अच्छे से काम नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए इस कार्य को एजेंसी से कराने का प्रस्ताव है।

कापरे ने फाड़ा प्रस्ताव पेपर

बैठक में चर्चा के दौरान अमित कापरे शेरो-शायरी के साथ बात कर रहे थे, अध्यक्ष चौरे ने कहा कि सीधे प्रस्ताव पर चर्चा करें, अन्य बातें बाद में कर लेंगे। भूमिका बनाने में वक्त ज़ाया न करें। इस दौरान कापरे ने अध्यक्ष से यह भी कहा कि आप ऊंची आवाज में बोलकर हमारी आवाज न दबायें। अध्यक्ष ने कहा कि आप फालतू बात न करके मुद्दे की बात करें। पार्षद अमित कापरे ने यह कहते हुए प्रस्ताव पेपर और अपने साथ लाये कुछ अन्य पेपर फाड़कर हवा में उछालते हुए कह कहा कि उनकी बात ही नहीं सुनी जा रही है, तो बैठक में नहीं रहना और उन्होंने परिषद की बैठक से बहिर्गमन कर दिया।

अधूरे काम्पलेक्स पर चर्चा

परिषद की बैठक में थाने के बाजू में स्थित अधूरे काम्पलेक्स को तोड़कर नई दुकानें बनाकर नीलाम करने का प्रस्ताव था। अध्यक्ष ने कहा कि इसे तोड़कर छोटी दुकानें निकालकर नीलाम करके नगर पालिका की आय में बढ़ोतरी की जा सकती है। इस पर कांग्रेस पार्षद अमित कापरे ने कहा कि यह मामला 2014 से कोर्ट में है, हम इसे कैसे तोड़ सकते हैं? आप काम करें, नगर को गुमराह न करें। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक नगर पालिका को कोई नोटिस कोर्ट से नहीं मिला है। वैसे में भी इस मामले में हम सारे कानूनी पेंच को दूर करके ही आगे बढ़ेंगे, ऐसे ही काम नहीं किया जाएगा।

ये सुझाव भी आये

पार्षद राहुल प्रधान ने कहा, बिजली कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने चाहिए, पुरानी इटारसी में शनि मंदिर से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक कोई शौचालय नहीं है, यहां शौचालय बनवायें। पार्षद शिवकिशोर रावत ने कहा कि इंदौर-जबलपुर में कचरा कलेक्शन कर्मचारी करते हैं, हमारे यहां ड्रायवर के अलावा कर्मचारी कचरा लेकर अलग-अलग नहीं डालते हैं। सभापति मनजीत कलोसियों ने कहा कि ठेके पर कचरा कलेक्शन देने पर वाहन चालक और अन्य कर्मचारी कहां जाएंगे? अध्यक्ष ने कहा कि उनको ठेकेदार के पास मर्ज किया जाएगा, जो नगर पालिका के हैं, उनको नगर पालिका में लाया जाएगा, हटाया किसी को नहीं जाएगा। अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि स्वच्छता में रैंकिंग सुधारना है तो इंदौर की तरह इसे निजी हाथों में देना जरूरी है।

पार्षदों ने रखी मांग

उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने अपने वार्ड में एक नाला निर्माण की मांग रखी, मनजीत कलोसिया ने कल्लू उस्ताद चौराहों के सौंदर्यीकरण सहित गरीबी लाइन से कावेरी एस्टेट तक सड़क निर्माण, पार्षद रमा चंद्रवंशी ने अपने वार्ड में सड़क निर्माण, धर्मदास मिहानी ने उनके वार्ड में कचरा गाड़ी बढ़ाने, लीकेज पाइप लाइन में सुधार की मांग रखी।

ये प्रस्ताव भी हुए पारित

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा दिये पत्र अनुसार आरएमएस चौराहे का नाम चाणक्य चौराहा करने, नगर पालिका सीमा क्षेत्र अंतर्गत साहूकारी लायसेंस जारी करने, पुराना बस स्टैंड बैल बाजार की रिक्त भूमि पर व्यावसायिक दुकान निर्माण करने, वार्ड 32 में महावीर जैन भवन के बाजू में नगर पालिका के स्वामित्व के भूखंड पर दुकान/काम्पलेक्स बनाने, पुराने बस स्टैंड (वर्तमान) पर प्रथम, द्वितीय तल पर मल्टीलेबल पार्किंग के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजने पर विचार किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News