- पीडि़त पक्ष का कहना है कि, जेवर-नगदी सहित चार लाख रुपए की चोरी हुई
- पुलिस का कहना, अभी फरियादी ने घटना की जानकारी दी है, माल की जानकारी नहीं
इटारसी। नाला मोहल्ला क्षेत्र में हरदा शटर वालों के यहां चोरी हो गयी। घटना उस वक्त हुई जब सारा परिवार मुहर्रम मनाने हरदा गया हुआ था। वापसी में जानकारी मिलने पर रात 3 बजे पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। फरियादी को थाने बुलाया है, उसके आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कितने की चोरी हुई है। वैसे पीडि़त ने दो लाख नगद और दो लाख के जेवर चोरी जाने का कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला क्षेत्र में हरदा शटर वाले शकील के यहां एक रात पहले 400000 लाख रुपए की चोरी हो गई है। पीडि़त पक्ष का कहना है कि चोर नगदी 200000 एवं दो लाख के सोना चांदी के जेवर ले गये हैं। हरदा में शकील का परिवार मोहर्रम के लिए गया हुआ था। खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे और चोरी की। रात्रि में पुलिस आई थी, जांच करके चली गई। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि अभी फरियादी को बुलाया है, उनसे जानकारी लेकर एफआईआर कराई जाएगी। वैसे पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुट गयी है।