इटारसी। मेहरागांव (Mehragaon) के उपसरपंच का परिवार इस भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने की चिंता में लगा है। उनके यहां इस कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)अवधि का सदुपयोग करके प्रकृति की सेवा का काम चल रहा है। पूरा परिवार गौसेवा के साथ ही पक्षियों को पानी पिलाने के लिए सकोरे का निर्माण भी कर रहा है।
परिवार के सचिन मेषकर ( Sachin Meshkar) ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी का दौर है। ऐसे में लोग घरों में हैं तो उनको इस तरह के मानवीय कार्य करना चाहिए। हमने इसी उद्देश्य से काम प्रारंभ किया। मोबाइल और टीवी पर वक्त खराब करने से बेहतर है कि प्राणिमात्र के लिए कुछ किया जाए।
नाला मोहल्ला निवासी मेहरागांव उपसरपंच का परिवार सहयोगियों के साथ बीते एक सप्ताह से जहां गौवंश के लिए पेयजल हेतु जगह-जगह सीमेंट की टंकी रख रहे हैं तो वहीं अब पक्षियों के दाना पानी के लिए मिट्टी के बड़े बड़े सकोरे तैयार कर रहे हैैं। युवा पर्यावरण प्रेमी सचिन मेषकर ने बताया कि मिट्टी के इन सकोरों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़े भवनों एवं पेड़ों पर ऐसी जगह लटकाएंगे जहां पक्षी आसानी से दाना खा सकें व पानी पी सकेें। इन्हें बार-बार भरा भी जा सके, यह व्यवस्था की जाएगी। उपसरपंच श्रीमती सुनीता मेषकर ( (Sunita Meshkar)) ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन ने कोरोना कर्फ्यू का आव्हान किया है, जिसका बेहतर पालन हम इस प्रकार के कार्यों के साथ कर सकते हैं। इससे पशु पक्षिओं को बेहतर जीवन मिलेगा और प्रकृति का संतुलन भी बना रहेगा। उपरोक्त कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता विजय मलैया ( Vijay Malaiya), रामविलास गौर (Ram Vilas Gaur), पूरन मेषकर ( Puran Meshkar), सोनू ठाकुर (Sonu Thakur), संदीप मेषकर (Sandeep Meshkar) आदि भी अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं।