नर्सिंग फर्जीवाड़ा की जांच की आंच नर्मदापुरम और इटारसी तक पहुंची

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले में जांच की आंच नर्मदापुरम और इटारसी तक आ पहुंची है। आज सीबीआई की टीम नर्मदापुरम में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज और इटारसी के दुबे अस्पताल जांच करने पहुंची। नर्मदापुरम में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई की टीम द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराई और दस्तावेज खंगाले।

नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में स्थित बीआरडी नर्सिंग कालेज में गुरुवार को सीबीआई का जांच दल जांच करने पहुंचा हुआ है। सुबह 11 बजे से दल कॉलेज में दस्तावेज खंगाल रहा है। पूरी जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हो रही है, जिसकी पूरी वीडियो ग्राफी कराई जा रही है। भोपाल से आई सीबीआई की टीम के कुछ सदस्य इटारसी के दुबे हॉस्पिटल पहुंचे और यहां भी पूछताछ की है। बता दें कि कोरोनाकाल के दौरान मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई थी।

जब शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठे तो सीबीआई जांच कराई गई, लेकिन जांच में धांधली के आरोप लगे तो इसके बाद हाईकोर्ट ने दोबारा जांच कराने के आदेश दे दिए। अब जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 30 मई 2024 को सुनवाई के दौरान लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विशाल बघेल की तरफ से एक आवेदन पेश किया गया था। जिसमें कहा गया है कि सीबीआई जांच में गड़बड़ी और रिश्वत का मामला सामने आने के बाद सूटबेल कॉलेजों की जांच विवादित और संदिग्ध हो चुकी है। हाईकोर्ट ने सीबीआई द्वारा इन 169 कॉलेजों के दोबारा जांच के आदेश दिए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!