रिमझिम बारिश के बीच उत्साह और उमंग से मनाया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) की छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर गुरु पूर्णिमा का पवन पर्व मनाया। प्राचार्य सपना गिरधारी (Principal Sapna Girdhari) ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ मां सरस्वती (Maa Saraswati) की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और एवं पुष्प अर्पित किये। मां सरस्वती की वंदना विश्वनाथ तिवारी (Vishwanath Tiwari) ने की।

कक्षा 11 वीं की छात्रा देविका ने गुरु वंदना की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया, राधा मेहता ने गुरु महिमा पर अपनी कविता सुनाई। 12 वीं की कुसुम प्राची, माही, ऋषिका एवं समस्त छात्राओं ने मिलकर सामूहिक गीत का की प्रस्तुति दी। 11 वी की सुरभि, नौवीं की मानसी और 11 वीं की राजश्री ने गुरु पूर्णिमा के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। विद्यालय के छात्र कक्षा नायक ने गुरुओं के तिलक एवं पुष्प अर्पित कर चरण बंधन के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल से सीसीएलई प्रभारी ने पूरे कार्यक्रम को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उपस्थित होकर देखा एवं प्रशंसा की। प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी ने कहा, शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश प्रदान करता है, गुरु के त्याग की कोई सीमा नहीं होती। आभार गीता चौधरी एवं संचालन अश्वनी मालवीय एवं रेखचंद्र प्रजापति ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!