होशंगाबाद। ग्राम पालनपुर, बड़ोदिा, नौहर आदि गांवों में नरवाई की आग ने किसानों (Kisan) को परेशान करके रख दिया। आग से कुछ किसानों का भूसा तक जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर नरवाई (Narwai) की आग से किसानों के खेतों में रखे मोटर, पाइप व अन्य सामान के अलावा गेहूं कटाई के बाद निकाला भूसा भी जलकर राख हो गया। ग्राम पर्रादेह के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने बताया कि इस दौरान कंट्रोल रूम को जानकारी देकर दमकल भेजने को कहा, लेकिन दमकल नहीं पहुंची। उन्होंने स्वयं ग्राम पंचायत के टैंकर में पॉवर इंजन के मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने के काम में गांव के अनेक किसान खेतों में दौड़ लगाते रहे। जिसे जो मिला उसने आग बुझाने में सहयोग किया। इस दौरान किसान गयाप्रसाद वर्मा, मेघश्याम वर्मा, पप्पू वर्मा और कुछ अन्य किसानों का भूसा जलकर राख हो गया।
नरवाई की आग से जला किसानों का भूसा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
