नर्मदापुरम। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी ने राजस्व की समीक्षा में पाया कि शहर के बड़े बकायादारों द्वारा राजस्व करों का भुगतान नहीं किया गया है एवं नगर पालिका हित में अत्यधिक राशि वसूली योग्य है।
बड़े बकायादारों को नगर पालिका के बकाया करों के भुगतान हेतु नगर पालिका के राजस्व शाखा द्वारा बार बार सूचना एवं नोटिस देने के उपरांत भी बकाया संपत्तिकर की राशि नगर पालिका में जमा नहीं की जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा राजस्व विभाग को स्पष्ट निर्देश प्रदान किए हैं कि, जिन-जिन बकायायादारों की राशि शेष हैं, उनके नाम की सूची तैयार कर सार्वजनिक की जाए।