विधायक ने किया मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, कलेक्टर-कमिश्नर से की फोन पर बात

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने आज मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। वह रैसलपुर स्थित हेमाद्रि वेयरहाउस, रामकृष्ण वेयर हाउस निरीक्षण के लिए पहुंचे और यहां किसानों से मूंग खरीदी के संबंध में चर्चा थी।

किसानों से चर्चा के दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने कलेक्टर (Collector) और कमिश्नर (Commissioner) को फोन कर कहा कि मूंग खरीदी केंद्रों पर यह व्यवस्था वह सुनिश्चित करें कि मूंग सर्वे की दिक्कत किसानों को न आए, उनका अनाज रिजेक्ट न हो। विधायक ने किसानों से मिलकर चर्चा की एवं किसानों की समस्या को कमिश्नर एवं कलेक्टर को फोन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने किसानों से यह भी कहा कि किसी भी सर्वेयर व सोसायटी को पैसा देने की आवश्यकता नहीं है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, भगवती चौरे, राजेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के इटारसी मंडल महामंत्री राहुल चौरे, विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश मिश्रा, दिनेश तिवारी, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!