---Advertisement---

कायाकल्प योजना के तहत बन रही सड़कों का विधायक ने किया निरीक्षण

By
On:
Follow Us
  • 2.50 करोड़ की लागत से किया जा रहा कार्य
  • कायाकल्प योजना 2 की भी की जा रही तैयारी

इटारसी। शहर की जर्जर सड़कों का उन्नयन कार्य प्रारंभ हो चुका है। नगरपालिका के माध्यम से 2.50 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प योजना के तहत सड़कों पर डामरीकरण कर चमकाया जा रहा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) की पहल और सक्रियता से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नगरपालिका को 2.50 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है।

कायाकल्प योजना के तहत किए जा रहे डामरीकरण की मॉनिटरिंग नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) प्रतिदिन कर रहे हैं। रविवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन (Railway Station) से सोना सांवरी मार्ग (Sona Sanwari) और आरएमएस चौराहे (RMS Square) से पुराना देना बैंक (Dena Bank) तक सड़कों पर किए जा रहे डामरीकरण के कार्यों निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) सहित अन्य मौजूद थे।

जर्जर सड़कों से मिलेगी मुक्ति

शहरी क्षेत्र की प्रमुख सड़कें पुरानी व जर्जर हो चुकी थी, उन पर जगह-जगह गड्ढे होने लगे थे। इस वजह से इन सड़कों पर डामरीकरण करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इससे सड़क की सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा होगी और सड़क दुर्घटनाओं में विराम लगेगा।

कायाकल्प 2, योजना तैयार की जा रही

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का कहना है कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में कायाकल्प योजना 2 पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत बची हुई सड़कों को शामिल किया जा रहा है, 3 करोड़ की योजना तैयार की जा रही है जिससे वार्डों की भी मुख्य सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। वार्डवासियों को सुविधा मिलेगी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!