इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जिले में ऑन लाइन एवं क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
पत्र में विधायक ने लिखा है कि विगत काफी समय से इटारसी एवं नर्मदापुरम् में ऑन लाइन एवं क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों चल रही हैं, इसके कुचक्र में अनेक युवा आते जा रहे हैं। कुछ आत्महत्या की घटनाओं के पीछे भी ऑन लाइन एवं क्रिकेट के सट्टे का व्यापक लेन-देन के समाचार प्रकाशित हुए हैं।
विधायक डॉ. शर्मा ने पत्र में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह से अनुरोध किया है कि ऑन लाइन एवं क्रिकेट के सट्टे को संचालित करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर विराम लगाने हेतु समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।