नर्मदापुरम। वार्ड नंबर 27 बीटीआई में बन रही नई सड़क का नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को सड़क को गुणवत्ता पूर्ण बनाने और कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के साथ वार्ड 27 की पार्षद बिंदिया मांझी और वार्डवासी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि गर्मी बहुत तेज है, सड़क की तराई का विशेष ध्यान रखें। जूट के बोरे से भी इस सड़क की तराई करें। ध्यान रहे कि बीटीआई क्षेत्र में पहलीबार साढ़े 4 सौ मीटर लंबी सीमेंट कांक्रीट की सड़क बनाई जा रही है। बीटीआई वासियों में सड़क बनने से खुशी की लहर है। वार्ड पार्षद बिंदिया मांझी सहित वार्ड के नागरिकों ने नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का आभार माना।