- शहर आपका अपना इसे स्वच्छ रखने में सहयोग करें : नपाध्यक्ष
नर्मदापुरम। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियां जारी हैं। नगरपालिका द्वारा नगर को स्वच्छ रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। नागरिकों एवं फल और सब्जी विक्रेताओं से कहा गया कि वे फल सब्जी के अवशेष सड़क किनारे न फैंकें। इससे गंदगी फैलती और आवारा पशुओं भी अवशेषों को खाने के लिए एकत्र होते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसके अलावा उक्त अवशेषों को खाने के लालच में आवारा पशु शहर की तरफ आते हैं।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि गंदगी फैलाने वाले फल एवं सब्जी विक्रेताओं पर मंगलवार को जुर्माना किया गया है। साथ ही उन्हें समझाइश दी गई कि दोबारा फल एवं सब्जी के अवशेष सड़क किनारे या फिर इधर उधर फैंके गए तो सामग्री जब्त कर जुर्माना किया जाएगा। मंगलवार को करीब 10 लोगों पर जुर्माना ने किया गया है साथ ही समझाइश दी गई। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
घर, दुकान और प्रतिष्ठान में डस्टबिन रखें
नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 01 बनाने के लिए हरसंभव प्रयास नगरपालिका द्वारा किए जा रहे हैं। नगर आपका अपना है इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी अपनी है। नगरपालिका के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। घर, दुकान और प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन रखें तथा कचरा वाहन आने पर उसी में कचरा डालें।
नीतू महेंद्र यादव अध्यक्ष,
नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम