- बाजार क्षेत्र के चेम्बर्स को किया साफ, निकला कचरा
नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों की प्रमुखता से सफाई कराई जा रही है। जिससे कि बारिश में जलभराव की स्थिति न बने।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी और उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि सोमवर को सफाई कर्मियों द्वारा बाजार क्षेत्र के नाले नालियों ओर चैम्बर्स की साफ सफाई की गई। साथ ही जेसीबी की मदद से चेम्बर्स के ढक्कनों को हटाकर कचरा निकाला गया। बाजार क्षेत्र में ट्रालियों से निकले कचरे में सबसे ज्यादा पालिथिन निकल रही है। नाले नालियों में पालिथिन फंसकर पानी निकासी में अवरोध करती है। हलवाई चौक स्थित नाले की सफाई की गई।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव द्वारा नगर के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि अमानक स्तर की पालिथिन का उपयोग नगर हित में बंद कर दें। साथ ही अपने संस्थानों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।