अमेरिका में 10 लोगों के कातिल को लगातार 10 आजीवन कारावास की सजा

Post by: Rohit Nage

The murderer of 10 people in America gets 10 consecutive life sentences

वाशिंगटन, 24 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका (America) में कुछ साल पहले सामूहिक गोलीबारी में मारे गए 10 लोगों के गुनगहार को अदालत ने दोषसिद्धि के बाद लगातार 10 आजीवन करावास की सजा सुनाई है। यह वारदात 22 मार्च, 2021 को पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के कोलोराडो की किंग सुपर मार्केट (King Super Market) में हुई थी। गोलीबारी के बाद बंदूकधारी अहमद अल अलीवी अलीसा (Ahmed Al Aliwi Alissa) को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह सलाखों के पीछे है। इस समय वह 25 साल का है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) की खबर के अनुसार, अहमद अल अलीवी अलीसा को सोमवार को हत्या का दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया गया। जूरी ने उसके वकीलों की इस दलील को खारिज कर दिया कि मानसिक बीमारी के कारण वह सही और गलत में अंतर नहीं कर पाता। जूरी ने फैसले से पहले करीब दो सप्ताह तक गवाहों को सुना। गोलीबारी में मारे गए सभी 10 लोगों की आयु 20 से 65 वर्ष के बीच थी।

जूरी सदस्यों ने सजा पर लगभग छह घंटे तक विचार-विमर्श किया। इसके बाद न्यायाधीश इंग्रिड एस. बैके (Ingrid S. Becky) ने अलीसा को लगातार 10 आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अलीसा को हत्या के 10 मामलों के अलावा कई अन्य आरोपों में भी दोषी ठहराया गया।

error: Content is protected !!