इटारसी। शनिवार-रविवार की रात कोहरे का आंचल ओढ़े रही। सुबह से आसमान में बादल छाये हैं। बादलों के कारण ठंडक फिलहाल अधिक नहीं है, लेकिन बारिश होने और आसमान साफ होने के बाद नये वर्ष की पूर्व संध्या से कंपकंपाने वाली ठंड पडऩे की संभावना जतायी जा रही है।
शनिवार को अल सुबह से मावठे की बूंदाबांदी ने मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है। बादलों की बसाहट से तापमान थोड़ा उछला है, ठंडी हवायें चलने से हल्की ठंडक बनी है। साल के अंतिम दिन और शुरुआती हफ्त में ठंड के तेवर आक्रामक होने की संभावना है। आसमान पर छाये बादलों के बीच तापमान भले ही बढ़ा हो, पर शीतलहर ने ठंडक का अहसास कायम रखा है। रात के वक्त हवा में नमी ज्यादा होने के कारण कोहरे की चादर से ढंकी रही।
कोहरा छंटने के बाद आसमान में बादलों की मौजूदगी ने सूरज के दर्शन नहीं करने दिये। दो दिनों में शनिवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए ही धूप निकली है। सुबह से हुई मावठे की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है, अभी भी आसमान पर बादल होने से बारिश की संभावना बनी हुई है। संभावना जतायी जा रही है कि साल के अंतिम दिन और नये वर्ष में सर्द हवाएं तेज होने से कड़ाके की ठंड पडऩे से सर्दी बढ़ेगी।