हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्मृति में कल गूंजेंगे पवनदीप और अरुणिता के सुर

Post by: Rohit Nage

  • मप्र संस्कृति विभाग द्वारा रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में होगा ‘ये शाम मस्तानी’ कार्यक्रम

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग (Madhya Pradesh Government Culture Department), द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार (Kishore Kumar) के जन्मस्मृति के अवसर पर 4 अगस्त, 2024 को ‘ये शाम मस्तानी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। संचालक संस्कृति एनपी नामदेव (NP Namdev) ने बताया कि महान गायक किशोर कुमार को स्वरांजलि देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन (Singer Pawandeep Rajan) -अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) किशोर कुमार के लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ अपने गीतों की प्रस्तुति भी देंगे।

इसके अलावा संस्कृति विभाग ने युवाओं को कला अनुशासनों से जोडऩे और मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक नवाचार भी किया है, जिसके तहत भोपाल (Bhopal) के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बैण्ड का इंटर कॉलेज/यूनिवर्सिटी बैण्ड कॉम्पीटिशन किया, जिसमें एलएनसीटी यूनिवर्सिटी का ‘आगाज’, बीएसएसएस कॉलेज का ‘परिन्दे’ और हमीदिया कॉलेज का ‘नमन द रॉकर्स’ बैण्ड का चयन किया गया है।

ये तीनों बैण्ड भी कार्यक्रम में किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति अपने बैण्ड के साथ देंगे। कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में प्रवेश, नि:शुल्क प्रवेश पत्र द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा रसिक श्रोताओं के लिए रवीन्द्र भवन परिसर (Rabindra Bhawan Complex) स्थित अंजनी सभागार में एलईडी की व्यवस्था भी की गई है, जिसके माध्यम से वे सांगितिक प्रस्तुतियों का रसास्वादन कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!