इटारसी। कोरोना के साथ ही अब मौसमी बीमारी के मरीज भी कम हो रहे हैं। आज डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के फीवर क्लीनिक (fever clinic ) में केवल पांच मरीज ही पहुंचे, जबकि कोरोना का संक्रमण जब पीक पर था तो हर रोज आधा सैंकड़ा से एक सैंकड़ा मरीज तक पहुंचते थे। कोरोना का संक्रमण कम हो गया है। आज भी कोई मरीज सामने नहीं आया है।
आज बुधवार को इटारसी में हुए 55 रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। जबकि 60 सेंपल आरटीपीसीआर के लिए एकत्र किये हैं जो भोपाल भेजे जा रहे हैं। फीवर क्लीनिक में केवल पांच मरीज आये। सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो केवल चार मरीज भर्ती हैं, और केवल एक मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है। यहां 78 में से 74 पलंग खाली हैं।