इटारसी। हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona positive patients) का आंकड़ा बढ़ रहा है। अस्पतालों में जगह नहीं बची है, मरीज परेशान हैं। आज जिले में 62 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है तो इटारसी में 28 मरीज मिले हैं।
इटारसी अस्पताल के कोविड वार्ड (Covid Ward) और आईसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में जगह नहीं है। भोपाल में भी हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में केवल खुद की सुरक्षा करने की जरूरत है। आज जिले में 62 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि स्वस्थ होकर केवल चार मरीज ही घर वापस लौटे हैं। आज जिले के विभिन्न सेंटर्स से 418 सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। आज प्राप्त रिपोर्ट 388 है जिसमें 325 नेगेटिव हैं। आज दिनांक तक संपूर्ण जिले में 278 एक्टिव केस हैं जिनमें से 102 का उपचार जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर पर चल रहा है जबकि जिले से बाहर 32 मरीज उपचाररत हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 63 मौतें हुई हैं।
जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 62, इटारसी में संख्या 28

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
