इटारसी। नगर के अपने समय के जाने-माने राजनेता नगर पालिका (Nagarpalika) के पूर्व पार्षद एवं सामाजिक, धार्मिक, कार्यकर्ता नाथूराम ओझा की पुण्य स्मृति में ओझा परिवार की और से श्यामा ओझा, दीपक ओझा, जितेंद्र ओझा ने 5 नग अग्निशामक यंत्र शांतिधाम शमशान घाट (Shantidham Shamshan Ghat) गोकुल नगर खेड़ा इटारसी को प्रदान किए।
अग्निशामक यंत्र अभिषेक ओझा एवं आस्तिक ओझा ने शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे (Member Pramod Pagare) एवं प्रबंधक घनश्याम तिवारी (Manager Ghanshyam Tiwari) को प्रदान किये एवं उसके प्रयोग की विधि भी बताई। प्रमोद पगारे ने ओझा परिवार द्वारा दी गई महत्वपूर्ण वस्तु के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ओझा परिवार ने अग्निशामक यंत्र भेंट किए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com