रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ओपीएस को लेकर चल रही रेलकर्मियों की भूख हड़ताल खत्म

इटारसी। ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग लेकर चल रही वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल आज समाप्त हुई। इटारसी में डीजल शेड के गेट पर मनोज रैकवार, नीतिश देवरा, उमेश निकम, ललित रघुवंशी, नरेश पाठक, अनुभव पाल, वीरेंद्र गुप्ता कामरान, राजेश मौर्य, संदेश अमित ठाकरे, देवेंद्र, विजेंद्र पटेल, राकेश, महेश, सोनू वर्मा, सुमित वर्मा, धर्मेंद्र पटेल, राम गोपाल सुशील, फरहान, प्रदीप, संतोष निवारिया के नेतृत्व में आज सैकड़ों महिलाओं ने भूख हड़ताल में भाग लिया। मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान ने सभा को संबोधित करते हुए नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने और ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए युवाओं में जोश जगाया।

टीआरएस शेड के गेट पर गेट मीटिंग में मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, महामंत्री प्रीतम तिवारी मुबारक अली, सुरेश धूरिया, सज्जन यादव, पवन, एल्विन, देवेंद्र राजेंद्र दमाड़े, दीपा, उमा, वकील सिंह, सपनेश, फिरोज, अभिमन्यु सिंह, शंभू सिंह, दिगंबर बड़े, अभ्यंक गुप्ता शामिल हुए। आरके यादव और प्रीतम तिवारी ने कहा कि एनपीएस की समाप्ति के लिए लाल झंडे को मजबूत बनाना है। स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने इंजीनियरिंग शाखा से जितेंद्र, भूषण कनौजिया, अनिल अमरोही, पंकज गुप्ता, जित्तू खरे, जीतू केवट, तोशीव खान, बेलू मुर्गन, शरीफ के साथ बहुत से युवाओं ने भूख हड़ताल में भाग लिया। प्रीतम तिवारी एवं उमेश निकम ने अनशन पर बैठे कर्मचारियों को लड्डू खिलाकर और पानी पिला कर भूख हड़ताल का समापन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News