माहेश्वरी समाज की बैठक में महेश नवमी उत्सव मनाने बनी रूपरेखा

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) ने सीताराम मंदिर (Sitaram Temple) में महेश नवमी (Mahesh Navami) मनाने की रूपरेखा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें माहेश्वरी युवा मंडल (Maheshwari Yuva Mandal), माहेश्वरी महिला मंडल (Maheshwari Mahila Mandal) दोनों ही उपस्थित थे। इस बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि शोभा यात्रा सुबह 7:30 बजे सीताराम मंदिर से बैंडबाजों के साथ प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।

शोभा यात्रा में भगवान महेश (Lord Mahesh) की प्रतिमा को सुंदर बग्गी में रखा जाएगा। शोभा यात्रा में पुरुष वर्ग सफेद पजामा कुर्ता एवं महिलाएं पीली साड़ी एवं लाल दुपट्टा ड्रेस कोड पहनकर शामिल होंगे। यात्रा समापन होने के पश्चात सीताराम मंदिर में भगवान महेश का महाअभिषेक एवं आरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे इसके पश्चात पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह एवं महेश वन्दना की जाएगी।

सभी सामाजिक बंधुओं का सहभोज रखा गया है। कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल एवं युवा मंडल में पीडी सारडा, नरेंद्र सारडा, विनीत राठी, ओमप्रकाश सारडा, सचिन महेश्वरी, दीपक राठी, विपुल शारडा, सीतेश सारडा, विकास तोषनीवाल सहित महिला मंडल की अध्यक्ष नीरू राठी, सुनीता सारडा, शीला खडलोया उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!