शिवपुर, (सिवनी मालवा)। पिस्टल (Pistol) लेकर जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी को 24 घंटों में पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। 28 जून 24 को फरियादी भागवती बाई (Bhagwati Bai) पति मांगी लाल (Mangi Lal) उम्र 60 साल निवासी रावनपीपल (Ravanapeepal) ने रिपोर्ट की थी कि 28 जून को शाम 4 बजे आरोपी सुनील (Sunil), प्रशांत (Prashant) और सचिन (Sachin) ने जान से मारने की नीयत से उस पर एवं उसके पुत्र पुरुषोत्तम (Purushottam) पर पिस्टल से हमला किया है।
महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराके थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव (Sub Inspector Vivek Yadav) ने पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Gurkaran Singh) से मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा (Ashutosh Mishra) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा (Seoni Malwa) राजू रजक (Raju Rajak) के निर्देशन में टीम घटित की गयी।
टीम ने आरोपी सुनील उर्फ अनिल उर्फ पप्पू बाईया पिता नारायण सिंह बाईया उम्र 44 साल, सचिन मीणा पिता सीताराम मीणा उम्र 35 साल, प्रशांत कुमार बाईया पिता प्रकाश बाईया उम्र 21 साल तीनो निवासी फेफरताल नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग की हीरो कंपनी की मोटर सायकल एम पी 05 जेड ए 1841 एवं एक पिस्टल और खाली कारतूस चला हुआ, जब्त किया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक विवेक यादव, उप निरीक्षक नागेश वर्मा एएसआई आशीष तिरोल्या, प्रधान आरक्षक राजेश परते, गौरीशंकर विश्वकर्मा, अमर तवर, सतीश कुशवाह, गार्ड महेंद्र गुर्जर, जयपाल गावंडे, नरेंद्र राजपूत, ललित हरणे, केतन प्रजापति, सुमित जाट, और राहुल राजपूत की भूमिका सराहनीय रही।