रेलवे स्टेशन परिसर में फांसी लगाने वाले की नहीं हुई पहचान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज सुबह रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग के पास एक अमरूद के पेड़ से फांसी लगाने वाले की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। आज सुबह ही लोगों ने अज्ञात व्यक्ति को पेड़ से लटके देखा था।

जीआरपी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति का शव अमरूद के पेड़ से लटका था। मामले की सूचना मिलने के बाद बल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। जिले से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। शव को पेड़ से उतारकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल भेज दिया है। मृतक की उम्र 40-45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मामला प्रथम दृष्टया में तो खुदकुशी का लग रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!