रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

छीतापुरा में मिले कंकाल का भोपाल में हो रहा पोस्टमार्टम

इटारसी। अनुविभाग के थाना पथरोटा (Thana Patrota) अंतर्गत ग्राम छीतापुरा (Village Chitapura) स्थित खेत में कल मिले कंकाल को पुलिस ने भोपाल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रविवार को एक 55 साल के व्यक्ति का खेत में कंकाल मिलने की सूचना उसके बेटे ने पुलिस को दी थी। पथरोटा पुलिस के अनुसार लखन पिता जित्तू कजले 55 वर्ष बाबई खुर्द में रहता था। छीतापुरा में खेत में रखवाली का काम करता था। घर से 15 किलोमीटर दूर खेत में रखवाली के दौरान वह कई-कई दिन तक घर नहीं आता था।

बेटा करण सिंह अपने पिता लखन काजले को देखने जब खेत पहुंचा तो उसने पिता का कंकाल देख इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच पुलिस ने एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुला लिया।

पुलिस और एफएसएल टीम ने कपड़े और जूते के आधार पर कंकाल की पहचान लखन काजले के रूप में की है। मौत का कारण अज्ञात है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) ले जाया गया है। यहां पर पोस्टमार्टम (postmortem) करने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News