- – आंगनबाडी केंद्र के भूमिपूजन के अवसर पर बोले विधायक डॉ शर्मा
- – नपाध्यक्ष ने कहा विधायक के नेतृत्व में विकास की गाथा लिख रहे हैं
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा वार्ड 26 में 7.5 लाख रुपये से बनने वाले आंगनबाडी केंद्र का भूमिपूजन आज जनप्रतिनिधियों ने किया। भूमिपूजन विधायक एवं मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), पार्षद कुंदन गौर (Kundan Gaur) व अन्य पार्षद सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), अमित विश्वास (Amit Vishwas), शुभम गौर (Shubham Gaur), जिमी कैथवास (Jimmy Kaithwas) ने किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए पार्षद कुंदन गौर ने कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में शहर व वार्ड विकास की नई ऊंचाईयों पर जा रहा है, उन्होंने कहा कि हम जितना मांगते हैं उससे ज्यादा हमें मिलता है।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पैसों का थैला लेकर निकले हैं, यह विकास में कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को नाला मोहल्ला बनाकर रखा हुआ था, हम इसे भगत सिंह नगर बनाकर रहेंगे। हर तरफ शानदार विकास कार्य कराए जाएंगे। इस नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि आपने कुंदन गौर के तौर पर शानदार जानदार पार्षद चुनकर परिषद में भेजा है, यह हर वक्त आपकी चिंता करते हैं, वार्ड में कार्यों के लिए लगातार बात करते हैं। संचालन रोहित गौर ने किया।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला (Project Officer of Women and Child Development Department Deepti Shukla) भी मौजूद रही। उन्हीं के विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए राशि नपा को दी गई है।
विधायक ने देखे सीसीटीवी कैमरे-
यहां भगत सिंह नगर में अंकित राठौड़ द्वारा स्वयं के व्यय पर लगाए सीसीटीवी कैमरे और उनकी मॉनीटरिंग को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने देखी। श्री राठौड़ द्वारा 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे आसपास की सुरक्षा की जा रही है।