इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में आसमान पर बादल छाये हैं, लेकिन रिमझिम के अलावा तेज वर्षा से फिलहाल राहत मिलते दिख रही है। बीते चौबीस घंटे में जिले के केवल चार स्थानों पर ही पानी गिरा है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार बीते चौबीस घंटे में सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 21 मिलीमीटर, इटारसी (Itarsi) में 18.4 मिमी, डोलरिया (Deolaria) में 13.1 मिमी और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 3.2 मिमी के अलावा कहीं बारिश नहीं हुई। अब तक हुई वर्षा पर नजर डालें तो इटारसी में 926.2 मिमी, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 831 मिमी, सिवनी मालवा में 815 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) में 789.8 मिमी, डोलरिया में 765.4 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 672 मिमी, पिपरिया (Pipariya ) में 622 मिमी, नर्मदापुरम में 619.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
कम हो रहा है जलस्तर
बारिश का दौर थम जाने के बाद नदियों और बांधों के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है। नर्मदा नदी (Narmada River) का जलस्तर दोपहर 3 बजे 941 फुट था जो चार बजे तक स्थिर रहा। शाम 5 बजे उसमें आंशिक कमी आयी और जलस्तर 929.80 फुट हो गया। इसी तरह से तवा बांध (Tawa Dam) के जल स्तर में भी दोपहर 3 बजे 1158.50 फुट से शाम 5 बजे एक पाइंट की कमी आयी और जलस्तर 1158.40 फुट हो गया। बांध के पांच गेट तीन फुट तक खोलकर 24190 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध (Bargi Dam) का जलस्तर 413.75 और पर दोपहर 3 बजे से अब तक स्थिर है। बारना बांध (Barna Dam) के जलस्तर में आंशिक वृद्धि दर्ज की है जो दोपहर 3 बजे 345.88 फुट था और शाम 5 बजे 345.89 फुट हो गया।









