मंगलवार, जून 18, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी

इटारसी। रेलवे द्वारा गर्मियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे स्टेशन से 19:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12:05 बजे जबलपुर 15:35 बजे, कटनी 16:55 बजे, सतना 18:20 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन बुधवार भोर में 04:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर स्टेशन से 06:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17:30 बजे, कटनी 18:55 बजे, जबलपुर 21:30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 01:40 बजे और गुरुवार सायं 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के ठहराव

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!