भोपाल/इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व (Chath festival) के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01791/01792 केएसआर बेंगलुरु-दानापुर-केएसआर बेंगलुरु के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01791 केएसआर बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 06 नवंबर 2021 (शनिवार) को केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से 07.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 13.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 01792 दानापुर- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 08 नवंबर 2021 (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से 18.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुँचकर,10.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 18.20 बजे केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पहुँचेगी। दोनों दिशाओं में बंगलौर कैंट, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंटकल जंक्शन, मंत्रालयम रोड, रायचूर, यादगीर, वाडी, कलबुरगि, सोलापुर, दौंड जंक्शन, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 15 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बेंगलुरु-दानापुर-बेंगलुरु के मध्य स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप चलेगी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com