अनुगूंज कार्यक्रम में आज बहेगी संस्कृति की सरिता

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government School Education Department) के तत्वावधान में संभाग स्तरीय कार्यक्रम अनुगूंज का आयोजन आज शाम 6 बजे से शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम (Government SNG Higher Secondary School Narmadapuram) में होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, विशिष्ट अतिथि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष राधाबाई पटेल, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष नीतू यादव, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे मौजूद रहेंगे।

ये कार्यक्रम होंगे

गणपति वंदना से प्रारंभ होकर अनुगूंज कार्यक्रम मध्यप्रदेश गान, ढोलक, तबला, हारमोनियम, वायलिन की जुगलबंदी, नाटक मंचन नर्मदा की यात्रा, मणिकर्णिका, समूह नृत्य कालबेलिया, एकल नृत्य, गोंडी गीत, शास्त्रीय गान, नाटक मंचन सरदार उधम सिंह, फ्यूजन आदिवासी लाविनी, गरबा, भांगड़ा, कजरी गीत, टंट्या भील इंडियन रॉबिन हुड जैसे सांस्कृतिक सफर के बाद राष्ट्रगान के साथ संपन्न होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!