विद्यार्थी परिषद ने तीन सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज एमजीएम महाविद्यालय इटारसी (MGM College, Itarsi) में शौचालय, वाटर कूलर (Water Cooler), आरओ (RO) एवं कालेज भवन (College Bhawan) में खिड़कियों की अव्यवस्थाओं के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता को ज्ञापन दिया।
महाविद्यालय अध्यक्ष कुणाल सराठे ने बताया कि कालेज में अव्यवस्था का अंबार है। शौचालय की कमी सहित कई समस्या हैं। छात्र-छात्राएं शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होते हैं, शौचालय का निर्माण 1 वर्ष पूर्व ही हुआ है, पर आज यह शौचालय बंद करके रखा है, उसकी हालत बद से बदतर है। आज प्राचार्य डॉ राकेश मेहता को अवगत कराया।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कुलदीप डागर, उपाध्यक्ष काजल बस्तवार, निखिल प्रजापति, महाविद्यालय प्रमुख सविता केवट, महाविद्यालय मंत्री अंकित शुक्ला, सह मंत्री देवा भाट, एसएफडी प्रमुख अनुग्रह लूकस, कनिष्क शर्मा, सौरभ चौधरी, नमन यादव, शिवा सोनी, जागृति साहू, निशांत मेहरा, राहुल मालवीय, विभोर प्रजापति, नीरज प्रजापति, प्रशांत मेहरा, अभिषेक बामने, नंदिनी मालवीय, श्रेया मलैया आदि छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!