वर्धमान कालेज के विद्यार्थियों को विवि की प्रावीण्य सूची में पुन: स्थान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वर्धमान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लगातार 18 वर्षों से विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पूर्व आज तक किसी भी महाविद्यालय द्वारा लगातार इतने वर्षों तक प्रावीण्य सूची में स्थान नहीं बना पाया है। वर्धमान महाविद्यालय की छात्रा रिद्धी अरोरा द्वारा बीकॉम. रेगुलर में 90.44 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार से बीसीए पाठ्यक्रम रेगुलर में भी वर्धमान महाविद्यालय की छात्रा आफरीन अली ने 91.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है एवं छात्रा कु. नैन्सी जैन ने 90.48 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वर्धमान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर विष्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले होशंगाबाद, बैतूल, भोपाल, सीहोर, छिंदवाड़ा व विदिशा आदि जिलों के विद्यार्थियों को पीछे छोड़ा है। यह परीक्षा परिणाम सिर्फ एक ही वर्ष नहीं बल्कि विगत 18 वर्षों से वर्धमान महाविद्यालय के विद्यार्थी लगातार प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बना रहे हैं।

वर्धमान महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी आज विदेशों में कार्यरत है और एक विषेष बात यह है कि वर्धमान महाविद्यालय से पढऩे वाले या अध्ययन पूर्ण करने वाले लगभग शत प्रतिशत विद्यार्थी आज भी विभिन्न रोजगारों में लगे हुए है।
वर्धमान महाविद्यालय विगत दशक से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक सफल संस्थान है। जिसमें बरकतउल्ला विष्वविद्यालय से सम्बद्ध कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित है महाविद्यालय में बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.कॉम. (टेक्सेशन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन), बी.एड. एवं एम.एड. आदि समस्त पाठ्यक्रमों में अध्यापन जारी है। महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट शक्षणिक गतिविधियों का द्योतक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!