घर में घुसा था चोरी करने, पकड़कर पुलिस को सौंपा चोर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरोटा थाना (Pathrota Police Station) अंतर्गत ग्राम नागपुरकलॉ (Village NagpurKalaw) में एक चोर घर में चोरी करने घुसा था, चोर मोबाइल (Mobile) चुराकर भागने वाला था कि आहट होने पर परिजन जाग गये और चोर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी गोविंदा उर्फ चितका कुमरे पिता शेरू कुमरे, निवासी घोड़ाकैंप पथरोटा नागपुरकलॉ में राजेश पिता पूरनलाल इक्के के घर में चोरी करने की नीयत से घुसा था। उसने मोबाइल चुरा भी लिया। इस दौरान आहट होने पर परिजनों ने शोर मचाया और उसे भागने से पहले पकड़ लिया। उसे ग्रामीणों की मदद से पथरोटा थाना लाकर सौंपा। पुलिस के अनुसार यह आदतन अपराधी है और उसके निगरानी बदमाश की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!