रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

इंतजार खत्म, सीजन में पहली बार खुले तवा बांध के गेट

इटारसी। तवा बांध के गेट इस मानसूनी सीजन में पहली बार खुल गये हैं और इसी के साथ बांध के गेट से बनने वाले कृत्रिम जलप्रपात का नजारा देखने वालों की खुशियों का ताला भी खुल गया है। अब तवा बांध पर पहुंचने वाले सैलानियों का जमावड़ा होना प्रारंभ होगा।

आज दोपह 12:30बजे बांध के गेट खोले गये हैं। बांध के पांच गेट, पांच फिट खोलकर 42430 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सपरिवार बांध स्थल पर मौजूद थे। बांध के गेट खुलने की जानकारी मिलने पर बांध स्थल पर लोगों का पहुंचना भी प्रारंभ हो गया है। अभी आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। यदि कल भी गेट खुले रहते हैं तो रविवार होने के कारण बांध स्थल पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे। बांध के गेट खोलने से पूर्व बांध प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से तवा नदी के आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन ने भी कहा है कि नदी के तटों से दूर रहें। नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News