- – तिलक सिंदूर के पास खटामा के जंगल में 25 अगस्त को मिली थी लाश
- – आये दिन शराब पीकर मारपीट करने से तंग आ चुकी थी ग्रामीण महिला
- – दामाद को कहा, मारना है, दामाद ने पिपरिया से एक को बुलाकर करायी हत्या
इटारसी। सतपुड़ा पर्वत श्रंखला के अंतर्गत खटामा के जंगल में एक महिला ने दो अन्य लोगों की मदद से अपने ही पति की हत्या करा दी। घटना 20 अगस्त की है, जांच के बाद पथरोटा पुलिस ने मामले में पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 25 अगस्त को शव मिला था तो उसकी शिनाख्त शाम को हुई थी।
पुलिस के अनुसार तिलक सिंदूर के पास खटामा के जंगल में पुलिस ने विनोद पिता रामाधार यादव 45 वर्ष, परिक्षेत्र इटारसी के वनरक्षक की सूचना पर 39 वर्ष के एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। पलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था। जांच के बाद स्थिति सामने आयी कि तीखड़ निवासी एक महिला ने दो लोगों को पैसा देकर अपने ही पति की हत्या करायी है। मृतक की पहचान विष्णु प्रसाद पिता गन्नूलाल नावरे 39 के रूप में हुई थी। इस कारण की है हत्या मृतक की पत्नी संगीता अपने पति से प्रतिदिन शराब पीकर मारपीट करने, उसके कमाये पैसे छीनकर शराब में उड़ाने, गाली गलौच कर कलह करने से परेशान थी।
उसने अपने दामाद सुग्रीव पिता महेश टेकाम को कहा कि वह काफी परेशान है, यह मर जाये तो अच्छा है। दामाद ने इसे सीरियसली लेकर पिपरिया से जमील खान को बुलाया और विष्णु को मारने का सौदा किया। महिला को पैसे बताए तो वह देने को राजी हो गयी। इसके बाद इन लोगों ने शराब पिलाने का लालच देकर विष्णु को जंगल में ले गये और वहां फंदा गले में डालकर कस दिया और हत्या करके शव जंगल में ही फैंककर आ गये।
पुलिस जांच में पत्नी पर हत्या का संदेह हुआ और जब पूछताछ हुई तो सारी सच्चाई सामने आ गयी। मामले में जांच के बाद मृतक की पत्नी संगीता पति विष्णु नावरे निवासी तीखड़, थाना पथरोटा, सुग्रीव पिता महेश टेकाम निवासी नयाखेड़ा थाना माखननगर और जमील खान निवासी पिपरिया के खिलाफ विष्णु को खटामा के जंगल में ले जाकर फांसी लगाकर हत्या करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।