इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम मोरपानी स्थित एक खेत में एक महिला को पालतू कुत्ते से कटवाया और तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ गालियां देते हुए मारपीट की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोरपानी निवासी सुनीता बाई पति सुनील कलमे 30 वर्ष ने बताया कि प्रकाश पिता भैयालाल 50 वर्ष, पप्पू उर्फ संदीप पिता प्रकाश कलमे 30 वर्ष निवासी मोरपानी और रामेश्वर निवासी पीपलपुरा ने उसे कुत्ते से कटवाया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।