इटारसी। वीमेन ओनली फ्रेन्ड्स समूह द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध कार्यक्रम ‘लताशा ईव’ का इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया। साई कृष्णा रिसॉर्ट में आयोजित इस शाम की थीम रेट्रो एरा (बीता हुआ दौर) रखी गई थी, जिसमें शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं ने 70 और 80 के दशक के फिल्मी अंदाज में शामिल होकर समां बांध दिया।
पुरानी यादों से खुशियों की तलाश
कार्यक्रम की संयोजक दीप्ति कोठारी ने थीम के पीछे का उद्देश्य साझा करते हुए कहा कि, वर्तमान जीवन उतार-चढ़ाव और संघर्षों से भरा होता है, लेकिन अतीत की सुखद यादें हमेशा चेहरे पर मुस्कान लाती हैं। इन्हीं यादों को पुनर्जीवित करने के लिए हमने रेट्रो थीम को चुना।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नर्मदापुरम की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, इटारसी सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा एवं केंद्रीय पुलिस बल के डिप्टी कमांडेंट की धर्मपत्नी श्रीमती ममता चिकारा ने किया। स्वागत उद्बोधन श्रीमती रचना जैन ने दिया, जबकि अनाया रश्मि जैन की भरतनाट्यम प्रस्तुति ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक शुरुआत दी।
वूमेन आइकॉन का सम्मान
समाज और अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को वीमेन आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली प्रमुख महिलाओं में डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. विजया टिकारिया, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती शिखा उपाध्याय और श्रीमती लीना शर्मा शामिल थीं।



सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
रेट्रो लुक (पुराने पहनावे) में सजी महिलाओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एकल गायन में श्रीमती प्रतिभा गोठी, रश्मि जैन, दिव्या दुबे, दीप्ति कोठारी, बबीता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, नीलिमा रोंघे, श्वेता पगारे, मीनाक्षी डोंगरे, पारुल गोठी, प्रज्ञा अग्रवाल और गरिमा जैन ने पुराने मधुर गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नृत्य में श्रीमती रितु बजाज, पूनम तिवारी और दिव्या दुबे ने एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक नृत्य और सामूहिक गीतों की प्रस्तुतियों को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली। अंत में रेट्रो लुक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।








