इटारसी। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर आयुध निर्माणी इटारसी में आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ ने आज 03 जुलाई को सुबह 7 बजे से विरोध कार्यक्रम के तहत नारेबाजी की एवं विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को नामित ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल को दिया।
ज्ञापन में मुख्य मांगें
- आठवे पे कमीशन का अविलंब गठन किया जाए।
- समान पदस्थ गैर याचिकाकर्ता कर्मचारी को न्यायिक फैसलों ( सेवा संबंधी मामलों) में राहत दी जाए।
- नई पेंशन स्कीम एवं यूनाइटेड पेंशन स्कीम के स्थान पर ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए।
आयुध निर्माणी इटारसी के स्थानीय मुद्दे
- अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए।
- जर्जर हो चुके अवसान के स्थान पर नए आवासों का निर्माण कराया जाए।
- निर्माणी में उत्पादन संयंत्र पुराने हो चुके हैं उनके स्थान पर उच्च गुणवत्ता वाले नए संयंत्र लगाए जाएं।
- उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी निर्माणी के उत्पादों के लिए रॉ मैटेरियल एवं हार्डवेयर समय पर उपलब्ध करवाया जाए।
इस अवसर पर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के जेसीएम तृतीय स्तर अमित बाजपेयी, यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, महामंत्री श्रीकृष्ण शर्मा, जेसीएम सदस्य योगेश पटेल, राजेश रोशन एवं दीपेश यादव, रमेश कुमार, दिनेश यादव, देवेंद्र चौधरी, हमीर सिंह, रविंद्र मालवीय, प्रशांत चौरे, सचिन श्रीवास्तव, रामू सिंह, अजीत पटेल, नवल पटवा, जोधराज पारेता, अतुल कुमार, जितेंद्र नगर, सेवक राम साहू, सुरजीत तोमर, राजेंद्र कुमार, भगवान दास, नितिन चौहान, महेंद्र नागर, नीरज महतो, विक्रम वर्मा, रमेश कुमार, प्रभास कुमार मुख्य रूप से एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।