गोमा खिलवानी की फल दुकान में चोरी, नगदी उड़ाए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सब्जी मंडी में अग्रवाल भवन के सामने संचालित गोमा खिलवानी की फल दुकान में बीती रात चोरी हो गयी। गोमा का पुत्र विजय उर्फ टोनी कल भोपाल गया था तथा दुकान कर्मचारी संभाल रहा था। रात को दुकान बंद करने के बाद 19 हजार रुपए भी कर्मचारी ने दुकान में ही रख दिये थे।

आज सुबह विजय खिलवानी दुकान खोलने आये तो ड्रॉज में रखे रुपए नहीं मिले। कर्मचारी ने बताया कि उसने रुपए ड्रॉज में ही रखे थे। माना जा रहा है कि दरवाजे के नीचे से किसी बच्चे ने घुसकर यह काम किया होगा। विजय ने बताया कि लकड़ी के दरवाजे हैं, जिसमें नीचे से थोड़ी जगह रहती है। कर्मचारी पहले भी कभी पैसे घर नहीं लेकर गया, वैसे ही कल भी उसने पैसे यहीं छोड़ गया था। विजय खिलवानी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर मौके का निरीक्षण किया है और अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!