इटारसी। शांतिनगर नयायार्ड के पिपलेश्वर मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। चोरों ने मंदिर से पीतल धातु के शेषनाग, पीतल का त्रिशूल, पीतल की थाली, पीतल की घंटी, पीतल की आचमनी एवं अन्य सामग्री चुराई थी। इसकी कुल कीमत 21000 रुपए बतायी गई है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि एसपी नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा नर्मदापुरम तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस ने महज छह घंटे में चोरी का खुलासा हो गया है। 22 जनवरी 2025 को थाना इटारसी में सूचनाकर्ता सुनील पिता प्रेम नारायण पांडे उम्र 55 साल निवासी शांति नगर न्यूयार्ड इटारसी ने रिपोर्ट किया कि 21 जनवरी 2025 को सुबह करीब 8 बजे किप पिपलेश्वर मंदिर में पूजा पाठ करने गया था तो देखा कि मंदिर में रखे सामान पीतल के धातु के शेषनाग, पीतल का त्रिशूल, पीतल की थाली, पीतल की घंटी, पीतल की आंचमनी एव अन्य सामग्री वहां नहीं थे।
फरियादी ने मंदिर के सामान की चोरी की जानकारी मंदिर समिति के सदस्यों को दी। सामान नहीं मिलने से थाना इटारसी जाकर रिपोर्ट लिखाई। अपराध कायम कर मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी मनीष यादव को चंद घंटों में धर दबोचा एवं चोरी गये मंदिर के सभी सामान को बरामद करने सफलता प्राप्त किया। सफलता हासिल करने में पुलिस टीम निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला थाना प्रभारी इटारसी, सहायक उपनिरीक्षक रीना खरे, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, आरक्षक हेमराज, हरीश डिगरसे, पूनम चौधरी की मुख्य भूमिका रही।