डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। बीती मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 अंशुल चंद्रा के सूने मकान से अज्ञात चोर ताला तोड़कर नगदी एवं सामान ले गए हैं। घटना की सूचना उस समय लगी जब कोर्ट भृत्य सीताराम बुधवार सुबह करीब सात बजे न्यायाधीश के मकान पर पहुंचा। जहां उसने मेन गेट एवं अंदर के ताले टूटे देखे। इसकी जानकारी सीताराम ने न्यायाधीश को दी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट कराई गई।
दोपहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional Superintendent of Police Awadhesh Pratap Singh), एसडीओपी शिवेंदु जोशी (SDOP Shivendu Joshi) एवं थाना प्रभारी विक्रम रजक (Police station in-charge Vikram Rajak) न्यायाधीश के घर पहुंचे तथा सीजे 2 अंशुल चंद्रा की मौजूदगी में मौका मुआयना किया। मौके पर एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने डॉग प्रशिक्षक से मौके से ताले, लिफाफे एवं अन्य सामग्री डॉग को सुंघाने के लिए कहा। डॉग सूंघने के बाद स्टेशन की ओर चला गया। बताया जा रहा है कि डॉग स्टेशन से वापस आ गया। ऐसा माना जा रहा है कि अज्ञात चोर ट्रेन से भागे होंगे। उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने चर्चा में बताया करीब 30 हजार के आसपास चोरी हुई है। साइंटिफिक जांच कराकर चोरी को ट्रेस किया जा रहा है। गौरतलब है कि व्यवहार न्यायाधीश किराए के मकान में निवास करते हैं।