जेवर और नगदी ले गये चोर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पथरोटा थाना (Pathrotha Thana)अंतर्गत लगातार दूसरे दिन चोरी की वारदात हुई है। रविवार 29 नवंबर को रात 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात ने एक घर में घुसकर जेवर और नगदी सहित 18 हजार का माल उड़ा लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बड़ी बीड़ में विनोद विश्वकर्मा पिता श्रीराम 35 वर्ष, निवासी बड़ी बीड़ ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उसके घर में घुसकर लगभग तीन हजार रुपए कीमत के पुराने जेवर और 12 हजार रुपए नगदी सहित 18 हजार का माल उड़ा लिया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।

मोटर सायकिल चोरी
पथरोटा थाना अंतर्गत ही एमआरएफ पांडरी (MRF PANDRI) में एक घर के सामने खड़ी मोटर सायकिल अज्ञात ने चुरा ले गया है। मोटर सायकिल की कीमत दस हजार रुपए बतायी जा रही है। फरियादी नर्मदा प्रसाद पिता किशोरीलाल मेहरा 69 ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात आरोपी ने उसके घर के सामने से एक मोटरसायकिल एमपी 05, एमएच 2394 चोरी कर ले गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!